Edited By Swati Sharma, Updated: 17 Apr, 2025 05:24 PM

Bettiah Crime News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर प्रेमिका से मिलने गया एक युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। इसके बाद लोगों ने उसे रस्सी के सहारे पेड़ से बांध दिया और फिर उसपर जमकर लाठी-डंडे बरसाए।...
Bettiah Crime News: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर प्रेमिका से मिलने गया एक युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। इसके बाद लोगों ने उसे रस्सी के सहारे पेड़ से बांध दिया और फिर उसपर जमकर लाठी-डंडे बरसाए। इस दौरान युवक छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन उस पर किसी को कोई रहम नहीं आया। वहीं, युवक की पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि पंजाब केसरी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
युवक छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन...
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के धनहा थाना क्षेत्र के कठार पंचायत के दोकरी गांव का है। बताया जा रहा है कि दोकरी गांव निवासी भोली चौधरी के बेटे सुनील कुमार का तूनियहवा गांव की रहने वाली एक लड़की के साथ लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। मंगलवार की रात युवक प्रेमिका से मिलने उसके गांव गया हुआ था, जिसकी जानकारी लड़की के परिजनों और ग्रामीणों को लग लगी। इसके बाद लोगों ने उसे पकड़ लिया और फिर रस्सी के सहारे पेड़ से बांधकर उसपर जमकर लाठी-डंडे बरसाए। इस दौरान युवक छोड़ने की गुहार लगाता रहा, लेकिन उसकी किसी ने न सुनी। इसी दौरान लोगों ने युवक का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
वहीं, अब युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस मामले पर धनहा थाना प्रभारी धर्मवीर कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जानकारी मिली है, लेकिन अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।