Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Apr, 2025 06:32 PM

Rohtas Road Accident: बिहार के रोहतास जिले में सदर थाना क्षेत्र के तेलकप में एक ऑटो रिक्शा और बाइक के बीच हुई टक्कर में झारखंड के एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि झारखंड के पलामू जिला के कादलकर्मी गांव के निवासी अजय राम...
Rohtas Road Accident: बिहार के रोहतास जिले में सदर थाना क्षेत्र के तेलकप में एक ऑटो रिक्शा और बाइक के बीच हुई टक्कर में झारखंड के एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि झारखंड के पलामू जिला के कादलकर्मी गांव के निवासी अजय राम (45) अपने ससुराल में एक तिलक समारोह में भाग लेने पहुंचे थे। इसी दौरान तेलकप में ऑटो रिक्शा की टक्कर एक बाइक से हो गई और ऑटो पलट गया, जिसमें दबकर अजय राम की मौत हो गई।
सूत्रों ने बताया कि सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं, इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।