Edited By Nitika, Updated: 15 Aug, 2022 10:56 AM

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में मुजफ्फरपुर के शहीदों के बलिदानियों की गाथा को बताते हुए गंगा- यमुना तहजीब को भी बताया है। उन्होंने कहा कि चमकी बुखार, कोरोना के साथ अन्य चुनौतियों का सामना किया और उससे निपटने में भी सफलता मिली है।
मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में आजादी के अमृत महोत्सव पर सिकंदरपुर स्टेडियम में जिलाधिकारी प्रणव कुमार द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। साथ ही स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया।

जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में मुजफ्फरपुर के शहीदों के बलिदानियों की गाथा को बताते हुए गंगा- यमुना तहजीब को भी बताया है। उन्होंने कहा कि चमकी बुखार, कोरोना के साथ अन्य चुनौतियों का सामना किया और उससे निपटने में भी सफलता मिली है।
वहीं प्रणव कुमार ने सरकार के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को भी बताया और कहा कि इससे लोग लाभान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर शहर स्मार्ट सिटी योजना को बढ़िया से धरातल पर उतरने की दिशा में अग्रणी है।