Edited By Ramanjot, Updated: 01 May, 2025 11:56 AM

मई दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी श्रमिक भाई-बहनों को शुभकामनाएं देते हुए श्रम और श्रमिकों के महत्व को रेखांकित किया।
पटना:मई दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी श्रमिक भाई-बहनों को शुभकामनाएं देते हुए श्रम और श्रमिकों के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि राज्य और देश के विकास में श्रमिकों की भूमिका अतुलनीय है। मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा, "श्रम एवं श्रमिकों का सम्मान हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है।"
उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे श्रमिकों को सम्मान दें और उनके योगदान को सराहें। साथ ही, सभी लोगों से अपने श्रम, निष्ठा और ईमानदारी के साथ राज्य को विकास की नई ऊँचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प लेने की अपील की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की तरक्की में श्रमिकों का पसीना बहता है और उन्हें उचित सम्मान देना समाज की सामूहिक ज़िम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार श्रमिकों के हित में विभिन्न योजनाएं चला रही है और आने वाले समय में उनके कल्याण हेतु और भी कदम उठाए जाएंगे।
मई दिवस यानी अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर पूरे बिहार में अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। सरकारी व गैर-सरकारी संगठनों ने रैलियों और सेमिनारों के ज़रिए श्रमिकों के अधिकारों और योगदान पर चर्चा हो रही है।