Edited By Swati Sharma, Updated: 16 May, 2023 04:24 PM

#Biharnews #BageshwarDham #HanumantKatha #girirajsingh #bageshwardhamsarkar
: पटना में बागेश्वर बाबा के आगमन पर और उनकी कथा को लेकर उनका विरोध करने वालों को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बाबा बागेश्वर की कथा हनुमान जी की कथा है......
पटना: पटना में बागेश्वर बाबा के आगमन पर और उनकी कथा को लेकर उनका विरोध करने वालों को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बाबा बागेश्वर की कथा हनुमान जी की कथा है... बालाजी के दरबार की बात होती है। उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि, आपको इफ्तार मुबारक,लेकिन मुझे तो बजरंगबली की कथा मुबारक, सनातन धर्म मुबारक ,हिंदू मुबारक पर विश्वास करता हूं जो लोग कहते हैं कि भाजपा ने हनुमान कथा को लोक लिया, उन लोगों को ईद मुबारक इफ्तार मुबारक हो।