Edited By Swati Sharma, Updated: 18 May, 2023 04:27 PM
Bihar News, Begusarai News, Shri Krishna Singh Complex, Kachhari Road, Bihar Police,DSP ravinder
बेगूसराय(Begusarai) के कचहरी रोड स्थित श्री कृष्ण सिंह कॉन्प्लेक्स(Shri Krishna Singh Complex, Kachhari Road )के पास ट्रांसफार्मर ठीक करने के दौरान...
बेगूसराय: बेगूसराय(Begusarai) के कचहरी रोड स्थित श्री कृष्ण सिंह कॉन्प्लेक्स(Shri Krishna Singh Complex, Kachhari Road )के पास ट्रांसफार्मर ठीक करने के दौरान मिस्त्री श्रवण तांती करंट की चपेट में आ गए थे। करेंट लगने के बाद श्रवण पोल पर ही झूलने लगे थे. श्रवण को पोल से झूलता देख वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने उन्हें नीचे उतारने का प्रयास किया।