Edited By Swati Sharma, Updated: 29 Apr, 2025 01:04 PM

Begusarai Crime News: बिहार के बेगूसराय जिले से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक की प्रेम प्रसंग के चलते बेरहमी से हत्या कर (Murder of a Youth) दी गई। वहीं, इस घटना के मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सभी का रो-रोकर बुरा...
Begusarai Crime News: बिहार के बेगूसराय जिले से एक दिल-दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक युवक की प्रेम प्रसंग के चलते बेरहमी से हत्या कर (Murder of a Youth) दी गई। वहीं, इस घटना के मृतक के परिजनों में चीख-पुकार मच गई। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
युवक को जबरन जहर खिलाकर सड़क पर फेंका
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के तेघड़ा थाना क्षेत्र के कोलवारा नवटोलिया गांव का है। मृतक की पहचान कोलवारा नवटोलिया वार्ड-12 निवासी विजय महतो के 21 साल के बेटे रोशन कुमार के रूप में हुई है। मृतक लड़के के परिजनों ने बताया कि रोशन कुमार का प्रेम प्रसंग पिछले दो वर्षों से गांव की ही एक लड़की से चल रहा था। जब लड़की के परिजनों को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने इसका विरोध किया। आठ महीने पहले लड़की के चाचा बबलू महतो ने रोशन कुमार जान से मारने की धमकी भी दी थी, लेकिन इसके बावजूद दोनों का मिलना और फोन पर बात करना जारी रहा। आरोप है कि इसी रंजिश के चलते लड़की के चाचा बबलू महतो ने रविवार दोपहर को रोशन को बुलाया और फिर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसकी पिटाई की। इतना ही नहीं, फिर जबरन जहर खिलाकर सड़क पर फेंक दिया।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, जब इसकी जानकारी रोशन के परिजनों को मिली तो वह तुरंत वहां पर पहुंचे। इसके बाद परिजन युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले गए, लेकिन यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। स्थानीय चौकीदार ने भी पुष्टि की है कि युवक की मौत पीट-पीटकर और जहर खिलाने के कारण हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों का आरोप है कि लड़की के चाचा बबलू महतो और उसके भाई ने युवक की हत्या की है। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।