Edited By Ramanjot, Updated: 13 Dec, 2024 03:52 PM
#Begusarai #DMhostageinBegusarai #DMhostage #Encroachers
बेगूसराय में रेलवे के द्वारा बेगूसराय स्टेशन के पास लोहिया नगर गुमटी किनारे बने झोपड़पट्टी को हटाने के लिए रेलवे के अधिकारी और पुलिस बल जेसीबी के साथ पहुंचे थे। इसी दौरान गुमटी के पास...
बेगूसराय: बेगूसराय में रेलवे के द्वारा बेगूसराय स्टेशन के पास लोहिया नगर गुमटी किनारे बने झोपड़पट्टी को हटाने के लिए रेलवे के अधिकारी और पुलिस बल जेसीबी के साथ पहुंचे थे। इसी दौरान गुमटी के पास संग्रहालय में डीएम तुषार सिंगला भी निरीक्षण पहुंचे, जहां सैकड़ो की संख्या में झोपड़पट्टी के लोगों ने डीएम को संग्रहालय के अंदर ही बंधक बना लिया। डीएम संग्रहालय से निरीक्षण कर निकलने वाले थे। तभी गेट पर सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष पहुंच गए और डीएम के वाहन को रोक लिया। इस दौरान काफी हो हंगामा हुआ....