Edited By Ramanjot, Updated: 10 Aug, 2023 02:05 PM

विजय चौधरी ने कहा कि मणिपुर की बीजेपी सरकार ने जिस तरीके से पक्षपाती रवैया अपनाया उससे लोगो में असंतोष की भावना बढ़ी है। केंद्र एक भारत, श्रेष्ठ भारत के नारे गढ़ता है, लेकिन अलग-अलग राज्यों में घटनाएं चिंता का विषय है। विजय चौधरी ने कहा कि पंजाब या...
पटना (अभिषेक कुमार सिंह): अविश्वास प्रस्ताव पर बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव का नतीजा जो भी हो, नतीजा संख्या बल के अनुसार होता है। मणिपुर की घटनाओं में केंद्र और राज्य सरकार दोनों विफल रही हैं। दोनों जगह बीजेपी है और घटनाओं पर नियंत्रण पाने में विफल है। गृह मंत्री के 3 बार दौरे के बाद भी शांति स्थापित नहीं हो पाई है। यह देश के लिए चिंता की बात है।
"अलग-अलग राज्यों में घटनाएं चिंता का विषय"
विजय चौधरी ने कहा कि मणिपुर की बीजेपी सरकार ने जिस तरीके से पक्षपाती रवैया अपनाया उससे लोगो में असंतोष की भावना बढ़ी है। केंद्र एक भारत, श्रेष्ठ भारत के नारे गढ़ता है, लेकिन अलग-अलग राज्यों में घटनाएं चिंता का विषय है। विजय चौधरी ने कहा कि पंजाब या उसके बाहर खालिस्तानी समर्थक सिर उठाने लगे हैं। कश्मीर के हालात भी ठीक नहीं है। उपद्रव का फायदा उठाने सीमा पार से दुश्मन भी नजर लगाए बैठे हैं। केंद्र सरकार पूरे देश को विश्वास में लेकर शांति के लिए कार्रवाई करे। सांसद में भले अविश्वास प्रस्ताव गिर जाए, लेकिन घटनाओं को नजर अंदाज कैसे किया जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह के जनधन योजना पर कहा कि जनधन योजना के पहले बिहार में सरकार ने कई कल्याणकारी योजना चलाई थी। बैंको में गरीबों के खाते खुलवाए गए थे। DBT और साइकिल योजना चलाई गई। 2014 में बीजेपी की सरकार बनी उससे पहले बिहार योजना चला रही है।
"एनडीए को सबसे ज्यादा खतरा नीतीश कुमार से"
वहीं सीएम नीतीश और लालू यादव की सदन में बीजेपी नेताओं के द्वारा चर्चा किए जाने पर विजय चौधरी ने कहा कि यह स्वाभाविक है क्योंकि एनडीए को सबसे ज्यादा खतरा नीतीश कुमार से है। यह लोग नीतीश कुमार से खौफ खाते हैं। यह नीतीश कुमार के नेतृत्व का कमाल है, जिससे बीजेपी में बेचैनी है और हम लोगों एक लिए यह शुभ लक्षण है।महागठबंधन सरकार के 1 साल होने पर बीजेपी के हमले पर विजय चौधरी ने कहा कि गठबंधन की आपसी सामंजस को देख बीजेपी घबराई हुई है। महागठबंधन की सरकार ने जो काम किया है, उससे बीजेपी को बेचैनी हो गई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पीएम उम्मीदवारी पर उन्होंने कहा कि हर दल का नेता अपने नेता को प्रधानमंत्री बनाने आता है । यह कोई नई बात थोड़े ही है ।