Edited By Ramanjot, Updated: 29 Aug, 2024 04:34 PM
#dscollegemebawal #dscollege #katihar #katiharpolice
कटिहार के डीएस कॉलेज का हॉस्टल अपराधियों का शरणस्थली बनता जा रहा है। यहां हथियारबन्द अपराधियों ने रात के अंधेरे में युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर खौफ का माहौल कायम कर दिया है।...
कटिहार: कटिहार के डीएस कॉलेज का हॉस्टल अपराधियों का शरणस्थली बनता जा रहा है। यहां हथियारबन्द अपराधियों ने रात के अंधेरे में युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर खौफ का माहौल कायम कर दिया है। फिलहाल, पीड़ित को इलाज के लिये कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोलीबारी की चपेट में आने से विशाल झा नाम का एक युवक जख्मी हो गया है। जख्मी विशाल झा के पिता आर्मी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि वारदात का कारण आपसी विवाद है। पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही गोलीबारी करने वाले आरोपी सलाखों के पीछे होंगे...