बिहार राज्य सहकारी बैंक में गोल्ड लोन योजना और पेमेंट गेटवे की शुरुआत, अब मिलेगा आसान लोन और डिजिटल भुगतान की सुविधा

Edited By Ramanjot, Updated: 05 May, 2025 07:02 PM

gold loan scheme and payment gateway launched in bihar state cooperative bank

बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने पटना के बांकीपुर शाखा में बिहार राज्य सहकारी बैंक की दो नई गोल्ड लोन योजना और डिजिटल पेमेंट गेटवे सुविधाओं की शुरुआत की।

पटना: बिहार के सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने पटना के बांकीपुर शाखा में बिहार राज्य सहकारी बैंक की दो नई गोल्ड लोन योजना और डिजिटल पेमेंट गेटवे सुविधाओं की शुरुआत की। 

गोल्ड लोन योजना और पेमेंट गेटवे की शुरुआत

गोल्ड लोन योजना अंतर्गत बिहार राज्य सहकारी बैंक अपने ग्राहकों को उनके स्वर्ण आभूषणों के मूल्यांकन के आधार पर 20 हजार से 5 लाख रुपये तक का लोन देंगे। लोन पर ब्याज दर 9.5 फीसदी से 10 फीसदी होगी। अवधि एक माह से अधिकतम 12 माह होगी। समय पर लोन चुकाने पर अवधि विस्तारित की जाएगी।  

गोल्ड लोन का चेक किया गया वितरित

लोन की राशि आभूषण के मूल्यांकन के आधार पर तय की जाएगी। साथ ही गिरवी रखे आभूषणों के लिए समुचित बीमा व्यवस्था की गई है। समय पर ऋण चुकता करने पर ऋण अवधि विस्तारित की जा सकेगी। इच्छुक ग्राहक बिहार राज्य सहकारी बैंक की नजदीकी शाखा से संपर्क स्थापित कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इस अवसर पर पांच ग्राहकों को मंत्री के कर कमलों से गोल्ड लोन का चेक वितरित किया गया।

‘‘पेमेंट गेटवे‘‘ सुविधा का भी उद्घाटन

विदित है कि सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बिहार राज्य सहकारी बैंक के ‘‘पेमेंट गेटवे‘‘ सुविधा का भी उद्घाटन किया गया। इस सुविधा के तहत ग्राहकों को डिजिटल माध्यम से लेन-देन की सुविधा प्राप्त होगी तथा बैंकिंग प्रक्रिया और अधिक सरल एवं पारदर्शी बनेगी। 

सहकारिता मंत्री का संदेश

इस मौके पर सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने संबोधित किया और कहा कि सहकारी बैंक बिहार के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। इस अवसर विभिन्न योजनाओं के सूचना पत्र का लोकार्पण किया गया।
 
इस मौके पर बिहार के सहकारिता मंत्री ने राज्य की जनता से अपील की और कहा कि बिहार राज्य सहकारी बैंकों से जुड़कर सभी आधुनिक बैंकिंग सुविधाओं का सुरक्षित रूप से लाभ उठाएं एवं राज्य की प्रगति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

क्या है पेमेंट गेटवे

गौरतलब है कि पेमेंट गेटवे एक डिजिटल सेवा है। अब ग्राहक बैंक से जुड़े भुगतान UPI, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड से डिजिटल तरीके से कर सकेंगे। इससे लेन-देन जल्द, सुरक्षित और पारदर्शी होगा। यह सेवा दूसरे सरकारी विभागों और योजनाओं के लिए भी काम आएगी।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष रमेश चंद्र चौबे ने की। इस कार्यक्रम में धर्मेन्द्र सिंह, भाप्रसे, सचिव सहकारिता विभाग, NCCF  के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल सिंह, महेश राय, अध्यक्ष, गोपालगंज जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक रितेश कुमार, अध्यक्ष पाटलिपुत्र जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक, सुधीर रंजन प्रसाद, निदेशक, बिहार राज्य सहकारी बैंक, मनोज कुमार सिंह, प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य सहकारी बैंक समेत कई बड़े अधिकारी भी मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!