बिहार: अब बिजली कट से पहले मिलेगी जानकारी, सोशल मीडिया और एसएमएस से किया जाएगा अलर्ट

Edited By Ramanjot, Updated: 04 May, 2025 09:21 PM

bihar now information will be available before power cut

ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के निर्देश पर विद्युत भवन में ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पेसू क्षेत्र में निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं शटडाउन की समीक्षा...

पटना: ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के निर्देश पर विद्युत भवन में ऊर्जा सचिव पंकज कुमार पाल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में पेसू क्षेत्र में निर्बाध और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने एवं शटडाउन की समीक्षा की गई।

गर्मी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ऊर्जा मंत्री ने पेसू टीम को निर्देश दिए कि उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा देने के लिए तत्परता से कार्य करें। बैठक में सीएमडी पाल ने कहा कि आवश्यकतानुसार ही परियोजनाओं के कार्यान्वयन एवं दैनिक अनुरक्षण कार्य के लिए समीक्षा कर न्यूनतम समय के लिए ही शटडाउन किया जाए।

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि परियोजना एवं रखरखाव कार्य के लिए जो शटडाउन जरूरी हो, उसकी पहले से योजना बनाकर समाचार पत्रों और विभागीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए। इसके साथ-साथ माइकिंग के जरिए भी उपभोक्ताओं को सूचित किया जाए ताकि लोग आवश्यक तैयारियां, जैसे पानी संग्रह, पहले से कर सकें।

पाल ने कहा कि हर शटडाउन की निगरानी संबंधित अधीक्षण अभियंता करेंगे और स्थल पर सहायक या कनीय अभियंता की उपस्थिति अनिवार्य होगी। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि पॉवर कट की जानकारी सभी उपभोक्ताओं को एसएमएस के माध्यम से समय से दी जाए। निर्बाध एवं गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पेसू कंट्रोल रूम की कार्यप्रणाली की समीक्षा भी की गई। इस बैठक में साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के मुख्यालय तथा पेसू के सभी वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Sunrisers Hyderabad

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!