Edited By Ramanjot, Updated: 02 Dec, 2024 03:45 PM
#JDUconference #GopalMandal #Biharpolitics #Nitishkumar
भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल हैं कि मानते नहीं। विधायक गोपाल मंडल ने फिर अपने प्रदेश अध्यक्ष के सामने अपनी ही पार्टी के सांसद पर...
भागलपुर: भागलपुर के गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल हैं कि मानते नहीं। विधायक गोपाल मंडल ने फिर अपने प्रदेश अध्यक्ष के सामने अपनी ही पार्टी के सांसद पर निशाना साधा तो वहीं नवगछिया SP पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी। गोपाल मंडल ने भरी सभा में SP पूरण झा को शराबी बताया। साथ ही जिले में कानून व्यवस्था की भी पोल खोल दी। थाने में रिश्वतखोरी के आरोप लगाये। इस दौरान गोपाल मंडल ने खुद को 'जरासंध' बताया...