Edited By Ramanjot, Updated: 24 Jul, 2025 03:53 PM
#badhkasankat #floodcrisis #katihar #ambadabad
कटिहार का अमदाबाद प्रखंड बाढ़ की चपेट में आ गया है। अमदाबाद प्रखंड का सरकारी स्कूल अब गंगा नदी की उफनती धारा की जद में आ गया है। झब्बू टोला के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का ये भवन कभी भी गंगा नदी...
कटिहार: कटिहार का अमदाबाद प्रखंड बाढ़ की चपेट में आ गया है। अमदाबाद प्रखंड का सरकारी स्कूल अब गंगा नदी की उफनती धारा की जद में आ गया है। झब्बू टोला के उत्क्रमित मध्य विद्यालय का ये भवन कभी भी गंगा नदी में समा सकता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर स्कूल टाइम में यहां हादसा हुआ तो बड़ी संख्या में यहां पढ़ रहे बच्चों के साथ अनहोनी हो सकती है। इसलिए बच्चों के परिजन और ग्रामीण अनहोनी की आशंका जता रहे हैं....