Edited By Swati Sharma, Updated: 14 Feb, 2025 01:05 PM
![husband and wife burnt on the same pyre](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_04_401613379uniquelovestory-ll.jpg)
Bihar News: आपको हिंदी फिल्म के एक गाने की लाइन याद होगी, जिसमें अनिल कपूर और पूनम ढिल्लो गाना गाते हैं - "साथ जियेंगे साथ मरेंगे...कुछ ऐसा ही मामला बिहार के रोहतास जिले से सामने आया है। जहां पति-पत्नी दोनों की चिता एक साथ जलाई गई। दरअसल, पति की मौत...
Bihar News: आपको हिंदी फिल्म के एक गाने की लाइन याद होगी, जिसमें अनिल कपूर और पूनम ढिल्लो गाना गाते हैं - "साथ जियेंगे साथ मरेंगे...कुछ ऐसा ही मामला बिहार के रोहतास जिले से सामने आया है। जहां पति-पत्नी दोनों की चिता एक साथ जलाई गई। दरअसल, पति की मौत की खबर सुनते ही उनकी पत्नी ने भी अपने प्राण त्याग दिए।
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला रोहतास जिले के संझौली प्रखंड के जिगनी गांव का है। बताया जा रहा है कि जिगनी गांव के रहने वाले 85 वर्षीय अवध बिहारी पांडेय अचानक गिर गए थे। उन्हें हल्की चोट आई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पति के निधन की खबर सुनते ही 83 वर्षीय पत्नी देवमातो देवी ने भी आधे घंटे के बाद ही इस दुनिया को अलविदा कह दिया। इसके बाद परिजनों ने फैसला किया कि उनका अंतिम संस्कार भी एक साथ किया जाएगा और फिर दोनों का अंतिम संस्कार एक ही चिता पर बक्सर के मुक्तिधाम में किया गया। दोनों बेटों ने अपने माता-पिता को मुखाग्नि दी।
इस दृश्य को देख कर हर किसी के आंखों से आंसू आ गए। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में चर्चा का माहौल पैदा कर दिया है। पति-पत्नी ने एक साथ जीने-मरने की कसम को जीवन के अंतिम सफर तक निभाया। वहीं, गांव के लोग इस घटना को सच्चे प्रेम की मिसाल बता रहे हैं।