रोसड़ा को मिलेगी मजबूत अग्निशमन व्यवस्था, ₹7 करोड़ से बनेगा नया फायर स्टेशन: सम्राट चौधरी

Edited By Ramanjot, Updated: 18 Dec, 2025 09:59 PM

modern fire station to come up in rosda at 7 crore cost

बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में अग्निशामालय भवन के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस परियोजना पर कुल 6 करोड़ 98 लाख 08 हजार 600 रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

Bihar News: बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में अग्निशामालय भवन के निर्माण को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस परियोजना पर कुल 6 करोड़ 98 लाख 08 हजार 600 रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत रोसड़ा में जी+3 संरचना वाला आधुनिक अग्निशमन भवन बनाया जाएगा। भवन में 125 केवीए का जनरेटर सेट, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, फायर हाइड्रेंट, अंडरग्राउंड आरसीसी टैंक सहित अन्य आवश्यक आधारभूत संरचनाएं विकसित की जाएंगी।

उन्होंने बताया कि अग्निशामालय भवन के निर्माण से क्षेत्र में अग्निशमन व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ होगी तथा आगजनी और आपातकालीन स्थितियों में त्वरित व प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी। आधुनिक सुविधाओं से युक्त इस भवन से अग्निशमन कर्मियों को बेहतर कार्य वातावरण भी मिलेगा।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार राज्य में पुलिस और अग्निशमन सेवाओं को मजबूत करने के लिए लगातार कार्य कर रही है। गृह विभाग द्वारा बिहार में यातायात प्रशिक्षण अकादमी के निर्माण को पहले ही स्वीकृति दी जा चुकी है और अब समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में दो यूनिट वाले अग्निशामालय भवन के निर्माण को मंजूरी दी गई है।

उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने से न केवल रोसड़ा, बल्कि आसपास के क्षेत्रों को भी इसका लाभ मिलेगा और अग्निशमन सेवा की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। राज्य सरकार जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!