Edited By Ramanjot, Updated: 17 Dec, 2024 10:34 AM
उप मुख्यमंत्री चौधरी ने बताया कि इस उड़ान योजना के तहत वीरपुर, सहरसा, भागलपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, बाल्मीकि नगर ,मोतीहारी, मधुबनी, छपरा के लिए छोटे विमान की सेवाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि बिहार के इन सभी शहरों में उड़ान स्कीम के तहत 20 सीटर...
Patna News: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के प्रयास से केंद्र सरकार उड़ान 5.2 योजना के तहत बिहार के 10 और जिलों को हवाई मार्ग से जोड़ने के लिए जल्द ही एमओयू को अंतिम रूप देगी। सम्राट चौधरी ने छोटे शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने की बड़ी पहल के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया है।
उप मुख्यमंत्री चौधरी ने बताया कि इस उड़ान योजना के तहत वीरपुर, सहरसा, भागलपुर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, बाल्मीकि नगर ,मोतीहारी, मधुबनी, छपरा के लिए छोटे विमान की सेवाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने कहा कि बिहार के इन सभी शहरों में उड़ान स्कीम के तहत 20 सीटर विमान की शुरुआत राज्य सरकार एवं भारत सरकार की सहमति से विमान कंपनियों से समझौता (एमओयू) कर सभी एयरपोर्ट का विकास किया जाएगा।
एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा ऑपरेशन, फायर, सिक्योरिटी और बेसिक एमेनिटीज की सुविधा बहाल की जाएगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने अब इन शहरों से हवाई यात्रा शुरू करने की संभावनाओं की तलाश शुरू कर दी है। केंद्र ने बिहार सरकार से इन हवाई अड्डों के विकास के लिए भूमि की उपलब्धता के संबंध में सहमति और पुष्टि प्रदान करने का अनुरोध किया है। इस पर सरकार शीघ्र निर्णय करेगी।