Edited By Swati Sharma, Updated: 26 Aug, 2023 01:11 PM
#BiharNews #PatnaNews #BiharPolitics #LaluNitish #NityanandRai #SamratChoudhary
चारा घोटाला मामले ( Fodder Scam Case ) में लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav ) की जमानत के खिलाफ CBI के सुप्रीम कोर्ट जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (...
पटना: चारा घोटाला मामले ( Fodder Scam Case ) में लालू प्रसाद यादव ( Lalu Prasad Yadav ) की जमानत के खिलाफ CBI के सुप्रीम कोर्ट जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Supreme Court ) ने कहा कि उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। केंद्र में बैठे लोग सभी को परेशान कर रहे हैं। नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) के बयान पर BJP की ओर से नित्यानंद राय ( Nityanand Rai ) और सम्राट चौधरी ( Samrat Choudhary ) ने पलटवार किया है।