Edited By Nitika, Updated: 26 Nov, 2023 02:47 PM

बिहार की राजधानी पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में संविधान दिवस पर जदयू की भीम संसद का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में 'अगला प्रधानमंत्री कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो' के नारे लगाए गए।
पटनाः बिहार की राजधानी पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में संविधान दिवस पर जदयू की भीम संसद का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में 'अगला प्रधानमंत्री कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो' के नारे लगाए गए।

भीम संसद में नीतीश कुमार ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि केंद्र से बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा लेकर रहेंगे। उन्होंने अभियान के लिए लोगों का साथ मांगा। वहीं भीम संसद कार्यक्रम को लेकर राजधानी पटना को पोस्टर से पाट दिया गया था। पोस्टर में नीतीश कुमार की बड़ी तस्वीर लगाई गई है। साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को भी जगह दी गई है।

बता दें कि नीतीश सरकार ने आरक्षण को 50% से बढ़कर 65% बढ़ाने का फैसला किया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद सहित बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए। इसके अतिरिक्त भीम संसद कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी को दी गई थी।