Edited By Ramanjot, Updated: 04 Aug, 2025 03:42 PM
#kalyugibaap #baapnelelibetekijan #betekokyonmara #katihar #manihari
कटिहार में एक पिता को अपने बेटे पर इस कदर गुस्सा आया कि उसने अपने लाडले पुत्र को ही मौत के घाट उतार दिया है। दिल को दहला देने वाली ये घटना मनिहारी थाना क्षेत्र के गोलाघाट...
कटिहार: कटिहार में एक पिता को अपने बेटे पर इस कदर गुस्सा आया कि उसने अपने लाडले पुत्र को ही मौत के घाट उतार दिया है। दिल को दहला देने वाली ये घटना मनिहारी थाना क्षेत्र के गोलाघाट की है। गोलाघाट में पिता ने पुत्र की बेरहमी से हत्या कर डाली। बताया जा रहा है कि ये घटना उस समय हुई जब किसी बात को लेकर पिता और पुत्र के बीच आपस में तू तू मैं मैं हो रही थी। इसी बीच नाराज पिता ने अपना मानसिक संतुलन खो दिया और अपने बेटे पर लाठियां बरसाने लगा। कलयुगी बाप का हमला इतना घातक था कि बेटे ने मौके पर ही दम तोड़ दिया....