Edited By Harman, Updated: 21 May, 2025 02:01 PM

बिहार के सासाराम से बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर बच्चों की शादी से पहले समधी-समधन में प्यार हो गया। वहीं बात कोर्ट मैरिज तक पहुंच गई। शादी वाले घर में हुई इस घटना से दोनों परिवारों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इलाके में यह...
Sasaram News: बिहार के सासाराम से बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर बच्चों की शादी से पहले समधी-समधन में प्यार हो गया। वहीं बात कोर्ट मैरिज तक पहुंच गई। शादी वाले घर में हुई इस घटना से दोनों परिवारों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। इलाके में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।
कोर्ट परिसर के बाहर बीच सड़क हाई वोल्टेज ड्रामा
मिली जानकारी के अनुसार घटना नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जीटी रोड की है। यहां एक गांव में रहने वाले दयाशंकर राम की बेटी की शादी धर्मशिला देवी के बेटे से तय हुई थी। दोनों रिश्ते में समधी और समधन होने वाले थे। इस बीच लड़की के पिता दयाशंकर सिंह और लड़के की मां धर्मशिला देवी के बीच मोबाइल फोन पर बातचीत होने लगी। धीरे-धीरे दोनों की बातचीत प्यार में बदल गई। जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया। इसी क्रम में दोनों शादी करने मंगलवार को कोर्ट पहुंचे। वहीं इस बात की भनक जब दोनों के परिवार को लगी तो वे लोग भी वहां पहुंचे। कोर्ट परिसर के बाहर सड़क के बीच हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। दयाशंकर सिंह की जमकर पिटाई की। इसके बाद दोनों के परिवार वाले उन्हें अपने -अपने घर ले गए।