Krishna Allavaru Bihar Congress: कांग्रेस ने बदला बिहार प्रभारी, विधानसभा चुनाव 2025 पर क्या पड़ेगा असर?

Edited By Ramanjot, Updated: 15 Feb, 2025 12:37 PM

krishna allavaru bihar congress incharge

बिहार में Congress ने बड़ा संगठनात्मक बदलाव किया है। पार्टी ने Krishna Allavaru को Bihar Congress Incharge नियुक्त किया है।

पटना: बिहार में Congress ने बड़ा संगठनात्मक बदलाव किया है। पार्टी ने Krishna Allavaru को Bihar Congress Incharge नियुक्त किया है। इससे पहले इस पद पर Mohan Prakash थे। कांग्रेस के इस फैसले को आगामी Bihar Assembly Election 2025 की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।

कौन हैं कृष्णा अल्लावरु और क्यों हुआ यह बदलाव?

कृष्णा अल्लावरु वर्तमान में AICC Joint Secretary हैं और इससे पहले वे Indian Youth Congress Incharge के तौर पर कार्य कर चुके हैं। उनकी सांगठनिक क्षमता को देखते हुए कांग्रेस नेतृत्व ने उन पर भरोसा जताया है। इसके अलावा, वे Rahul Gandhi के करीबी माने जाते हैं, जो उनकी नियुक्ति का एक अहम कारण हो सकता है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि कांग्रेस अब युवाओं को आगे बढ़ाने पर जोर दे रही है। Tejashwi Yadav बार-बार खुद को युवा नेता के रूप में प्रोजेक्ट करते रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस ने भी Youth Leadership को प्राथमिकता देने का संकेत दिया है। कांग्रेस की कोशिश होगी कि बिहार में पार्टी को RJD की छत्रछाया से बाहर निकालकर अपनी स्वतंत्र पहचान दिलाई जाए।

Bihar Congress को मजबूत करने की चुनौती

Lok Sabha Election 2024 में बिहार कांग्रेस को केवल 3 सीटें मिली थीं, जो अपेक्षा से काफी कम थीं। कांग्रेस में गुटबाजी और संगठनात्मक कमजोरी रही है, जिसे सुधारने की जरूरत है। बिहार में कांग्रेस ने 70+ सीटों की मांग की है, जिससे RJD-Congress Alliance में मतभेद हो सकता है।

क्या Krishna Allavaru बदल पाएंगे बिहार कांग्रेस की तस्वीर?

कांग्रेस ने Bihar Election Strategy को ध्यान में रखते हुए यह नियुक्ति की है। अब देखने वाली बात यह होगी कि Krishna Allavaru Leadership में बिहार कांग्रेस कितनी मजबूती से चुनावी रण में उतरती है और क्या वह RJD से अलग अपनी मजबूत स्थिति बना पाती है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!