कुशवाहा ने JDU कार्यकर्ताओं को लिखा पत्र, कहा- पार्टी को बचाने के लिए हमलोगों को आना होगा आगे

Edited By Swati Sharma, Updated: 06 Feb, 2023 12:59 PM

kushwaha wrote a letter to jdu workers

उपेंद्र कुशवाहा ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रिय साथी, हमारी पार्टी अपने आंतरिक  कारणों से रोज रोज कमजोर होती जा रही है। महागठबंधन बनने के बाद हुए विधानसभा उप चुनावों के परिणाम आने के समय से ही में पार्टी की स्थिति में मुख्यमंत्री जी को लगातार अवगत...

पटना(अभिषेक कुमार सिंह): जेडीयू में  'अलग- थलग' पड़े  संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा(Upendra Kushwaha) ने रविवार को जेडीयू के कार्यकर्ताओं को एक पत्र लिखा और कहा कि जेडीयू को बचाने के लिए हमलोग को आगे आना होगा। 

PunjabKesari
"पार्टी आंतरिक कारणों से रोज होती जा रही है कमजोर"
उपेंद्र कुशवाहा ने अपने पत्र में लिखा है कि प्रिय साथी, हमारी पार्टी अपने आंतरिक कारणों से रोज रोज कमजोर होती जा रही है। महागठबंधन बनने के बाद हुए विधानसभा उप चुनावों के परिणाम आने के समय से ही में पार्टी की स्थिति में मुख्यमंत्री जी को लगातार अवगत कराते आ रहा है। समय-समय पर पार्टी की बैठकों में भी अपनी बात रखते आ रहे है। विगत एक महिने से मैने हर संभव तरीके से कोशिश की है कि दिनानुदिन अपना अस्तित्व खोनी जा रही पार्टी को बचाया जा सके। मेरी कोशिश आज भी जारी है। परन्तु तमाम प्रयासों के बावजूद मुख्यमंत्री जी की ओर से मेरी बातों की न सिर्फ अनदेखा किया जा रहा है कि उसकी व्याया भी गलत तरीके से की जा रही। मेरी चिंता और जहां तक मैं समझता हुं,, आप सभी की चिंता भी इस बात को लेकर है कि अगर जदयू बिखर गया तो उन लोगों का क्या होगा जिनके अरमान इस दल के साथ जुड़े हुए हैं और जिन्होंने बड़े बड़े कष्ट सहकर और अपनी कुर्बानी देकर इसके निर्माण में अपना योगदान किया है। 

कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं से किया  आग्रह
कुशवाहा ने कहा कि राजद की ओर से एक खास डील और जद (यू) का राजद के साथ विलय की चर्चा ने  सिर्फ पार्टी के निष्ठा बान नेताओं के साथ आम जन मानस को भी कर दिया है। ऐसी में राजनीतिक अस्थिरता की स्थिति बनती जा रही है। अतः आज आवश्यकता इस बात की आ गई है कि हम मिलकर उक्त विषय पर विमर्श करें। इस हेतु आप से आग्रह है कि अपने साथियों के साथ 19 और 20 फरबरी को उपस्थित होकर चर्चा में भाग लें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!