चिराग पासवान को बड़ा झटका, लोजपा के कई बड़े नेता उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी में हुए शामिल; बिहार में सियासी हलचल तेज

Edited By Harman, Updated: 17 Dec, 2025 09:05 AM

several senior ljp leaders joined upendra kushwaha s party

Upendra Kushwaha RLM: राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) में कई वरिष्ठ नेताओं ने शामिल होकर एक बड़ी राजनीतिक हलचल पैदा कर दी। दरअसल मंगलवार को उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी की कई दिग्गज और अनुभवी नेताओं ने सदस्यता ग्रहण की।  नेता एलजेपी (रामविलास) के वरिष्ठ...

Upendra Kushwaha RLM: राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) में कई वरिष्ठ नेताओं ने शामिल होकर एक बड़ी राजनीतिक हलचल पैदा कर दी। दरअसल मंगलवार को उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी की कई दिग्गज और अनुभवी नेताओं ने सदस्यता ग्रहण की।  नेता एलजेपी (रामविलास) के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य प्रवक्ता रहे ए के वाजपेई ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा का दामन थाम लिया। वहीं ए के वाजपेई का लोजपा छोड़ना चिराग पासवान के लिए एक बड़ा झटका है।  

पार्टी में शामिल होने वाले प्रमुख नेता

बता दें कि उपेंद्र कुशवाहा की मौजदूगी में ए के वाजपेई ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इसके अलावा एलजेपी (रामविलास) के कई और नेता आरएलएम में शामिल हुए हैं।  राष्ट्रीय लोक मोर्चा में पृथ्वी राज यादव, एस.के. मिश्रा, हर प्रकाश, विनोद नागर और सुनैना वाल्मीकि शामिल हुए। इसके अलावा नवीन सिंह,  बी. कौशिक, शबनम खान, तनिष्क चंदेला और नितिन बाजपेयी भी है । उपेन्द्र कुशवाहा ने दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इन सभी का स्वागत किया और पार्टी की सदस्यता दिलाई। 

वहीं लोजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक और स्वर्गीय रामविलास पासवान के बेहद करीबी रहे ए.के. बाजपेयी का राष्ट्रीय लोक मोर्चा में शामिल होना चिराग पासवान के लिए बड़ा एक झटका है। यह लोजपा के लिए बहुत बड़ा नुक्सान माना जा रहा है। इस घटनाक्रम ने बिहार की सियायत में हलचल पैदा कर दी है। वहीं उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि दिग्गज और अनुभवी नेताओं के शामिल होने से पार्टी को फायदा होगा। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!