Edited By Swati Sharma, Updated: 03 Sep, 2023 05:32 PM

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की और कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार में काफी विकास का काम...
पटनाः जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ की और कहा कि नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार में काफी विकास का काम हुआ है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार आने से देश में समस्याएं बढी हैं और कहीं कोई विकास नहीं दिख रहा है।
JDU के 5 नेताओं को भेजा जाएगा लद्दाख
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार 10 लाख नौकरी देने का वादा पूरा करने में लगे हुए हैं और अभी केंद्र सरकार ने गैस का दाम घटाया है और चुनाव होने के बाद फिर गैस के दामों को बढ़ा दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश जदयू के 5 नेताओं का चयन कर उन्हें लद्दाख भेजा जाएगा। ताकि चीन के द्वारा जो जमीन कब्जा किया गया है, उसकी जानकारी हासिल की जाएगी।
'नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं'
ललन सिंह ने कहा कि एक तरफ चीन ने देश की जमीन पर कब्जा करके रखा है, लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा की सरकार चुप बैठी है। नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं। वे बहरूपिया हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि दुनिया भर में उन्होंने भारत का मान बढ़ाया है, लेकिन, उल्टा उन्होंने दुनिया भर में भारत का मान घटाया है।