तेजस्वी यादव ने सीमांचल के लोगों से किया बड़ा वादा, कहा-  2025 में यदि RJD की सरकार बनी तो....

Edited By Ramanjot, Updated: 22 Dec, 2024 08:43 AM

tejashwi yadav made a big promise to the people of seemanchal

तेजस्वी यादव ने शनिवार को पार्टी की ओर से आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के दौरान यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोसी और सीमांचल क्षेत्र में विकास प्राधिकरण स्थापित होने से इस क्षेत्र का तेजी के साथ विकास हो सकेगा। वर्ष 2025 में यदि उनकी...

पटना/कटिहार: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव (Tejashwi Prasad Yadav) ने कहा कि वर्ष 2025 में यदि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की सरकार बनती है तो सबसे पहले सीमांचल और कोसी क्षेत्र में विकास प्राधिकरण स्थापित किया जाएगा ताकि इन क्षेत्रों का तेजी से विकास हो सके।

तेजस्वी यादव ने शनिवार को पार्टी की ओर से आयोजित कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम के दौरान यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोसी और सीमांचल क्षेत्र में विकास प्राधिकरण स्थापित होने से इस क्षेत्र का तेजी के साथ विकास हो सकेगा। वर्ष 2025 में यदि उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो यह उनकी प्राथमिकता सूची में रहेगा। प्रतिपक्ष के नेता ने कहा कि बिहार में थाने से लेकर अंचल तक भ्रष्टाचार फैला हुआ है, जिसे रोकने में सरकार पूरी तरह असफल रही है। प्रदेश में दसवीं कक्षा से लेकर बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) तक के परीक्षा पत्र लीक हो रहे हैं। लेकिन, राज्य सरकार इस पर कोई ठोस कदम उठाने के बजाय केवल भ्रष्ट अधिकारियों को बचाने में लगी हुई है।

यादव ने राजद पर पेपर लीक करने के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के लगाए गए आरोप पर कहा कि सिन्हा किस्मत से उपमुख्यमंत्री बन गए हैं। उनमें उपमुख्यमंत्री बनने की योग्यता नहीं है। उन्होंने कहा कि राजद अगर पेपर लीक में शामिल है तो जांच कराए। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि आखिर क्यों नालंदा से ही पेपर लीक के तार जुड़ते हैं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!