Edited By Swati Sharma, Updated: 20 Dec, 2025 01:29 PM

Lalu Yadav News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav ) की दिल्ली के एक निजी अस्पताल में मोतियाबिंद की सफल सर्जरी हुई। इसकी जानकारी राजद (RJD) सांसद और लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa...
Lalu Yadav News: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav ) की दिल्ली के एक निजी अस्पताल में मोतियाबिंद की सफल सर्जरी हुई। इसकी जानकारी राजद (RJD) सांसद और लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) ने दी।
मीसा भारती ने पोस्ट शेयर कर दी जाोनकारी
मीसा भारती (Misa Bharti) ने अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट एक्स पर लिखा, "अत्यंत संतोष के साथ साझा कर रही हूं कि मेरे पिता जीलालू प्रसाद यादव जी की मोतियाबिंद की सर्जरी Center for Sight में डॉ महिपाल सचदेव द्वारा सफलतापूर्वक की गई। इस कठिन समय में सहयोग देने वाले चिकित्सकों व स्टाफ का हृदय से आभार। सभी समर्थकों एवं शुभचिंतकों से उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना एवं शुभकामनाएं अपेक्षित हैं।"
बता दें कि लालू यादव को पिछले कुछ दिनों से धुंधला दिखाई दे रहा था, जिसके बाद पटना के IGIMS अस्पताल में उनकी जांच कराई गई। लेकिन वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें उसी अस्पताल में ले जाने की सलाह दी, जहां पहले उनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ था। इसके बाद लालू यादव को दिल्ली ले जाया गया, जहां आज उनकी सर्जरी हुई।