Edited By Ramanjot, Updated: 18 Dec, 2025 12:18 PM

सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार, लालू यादव को पिछले करीब पांच दिनों से उन्हें धुंधला दिखाई दे रहा था, जिसके बाद पटना के IGIMS अस्पताल में उनकी जांच कराई गई। लेकिन वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें उसी अस्पताल में ले जाने की सलाह दी,...
Lalu Yadav: बिहार चुनाव के बाद लालू परिवार (Lalu Family) में चल रही खींचतान के बीच राजद प्रमुख चुपके से दिल्ली पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि लालू यादव (Lalu Yadav) आंखों की गंभीर समस्या से परेशान हैं, जिसका इलाज कराने वह दिल्ली पहुंचे और वहां बड़ी बेटी मीसा भारती के घर पर ठहरे हुए हैं। इस बार उनकी यह यात्रा इतनी गुपचुप रही कि पार्टी नेताओं से लेकर समर्थकों तक को इसकी भनक नहीं लगी।
बड़ी बेटी के घर ठहरे लालू यादव
सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार, लालू यादव को पिछले करीब पांच दिनों से उन्हें धुंधला दिखाई दे रहा था, जिसके बाद पटना के IGIMS अस्पताल में उनकी जांच कराई गई। लेकिन वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद उन्हें उसी अस्पताल में ले जाने की सलाह दी, जहां पहले उनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ था। इसके बाद लालू यादव को दिल्ली ले जाया गया, वहां लालू यादव बेटी मीसा भारती के घर ठहरे हैं।
लगातार संपर्क में हैं परिवार
एक बड़े प्राइवेट अस्पताल में आंखों की जांच के बाद उन्हें दवाइयां दी गई हैं और दो दिन बाद दोबारा चेकअप के लिए बुलाया गया है। इलाज के दौरान उनका परिवार लगातार उनके संपर्क में है। विदेश में होने के कारण तेजस्वी यादव ने फोन और वीडियो कॉल के जरिए बात की। खबर है कि तेज प्रताप यादव भी जल्द दिल्ली पहुंच सकते हैं।