Edited By Nitika, Updated: 28 Jun, 2021 03:56 PM

बिहार के सभी जिलों में अब पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो गई है। रविवार को पेट्रोल की कीमत में 33 पैसे का इजाफा हुआ इसके बाद पूरे बिहार में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के ऊपर जा पहुंची।
पटनाः बिहार के सभी जिलों में अब पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के पार हो गई है। रविवार को पेट्रोल की कीमत में 33 पैसे का इजाफा हुआ इसके बाद पूरे बिहार में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के ऊपर जा पहुंची। वहीं इस पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने तंज कसते हुए डबल इंजन की सरकार को बधाई दी है।
लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा कि डबल पावर के दम पर डबल इंजन सरकार द्वारा बिहार के सभी जिलों में 100 रुपए पेट्रोल करने पर हार्दिक बधाई। इससे पहले लालू यादव ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर ट्वीट किया था। उस समय लालू यादव ने बढ़ती कीमतों को लेकर इसे सरकार का विशेष पैकेज बताया था।
बता दें कि शनिवार को बेगूसराय जिले में पेट्रोल की कीमत 99.91 रूपए प्रति लीटर था लेकिन रविवार को कीमत में इजाफा होने के साथ ही यहां भी पेट्रोल की कीमत 100 रुपए 24 पैसे प्रति लीटर हो गई। अब बिहार का ऐसा कोई भी जिला नहीं है, जहां पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के नीचे हो। पिछले 15 दिनों में राज्य के सभी जिलों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर जा पहुंची है।