Edited By Khushi, Updated: 26 Dec, 2025 10:37 AM

Jamtara News: झारखंड के जामताड़ा जिले में बुधवार शाम आभूषण दुकान में हुई डकैती और दुकानदार की गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर देने के मामले पर जामताड़ा के व्यवसायियों में काफी उबाल है। इस घटना के विरोध में बीते गुरुवार को जामताड़ा का बाजार व्यवसाय संघ...
Jamtara News: झारखंड के जामताड़ा जिले में बुधवार शाम आभूषण दुकान में हुई डकैती और दुकानदार की गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर देने के मामले पर जामताड़ा के व्यवसायियों में काफी उबाल है। इस घटना के विरोध में बीते गुरुवार को जामताड़ा का बाजार व्यवसाय संघ और चेंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर पूरी तरह बंद रहा।
लोगों ने पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी
इस बंद का समर्थन भारतीय जनता पार्टी ने भी किया है। सूबे के कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के विधानसभा क्षेत्र में सरेआम हुई इस घटना के बाद जनता में काफी आक्रोश दिख रहा है। मोटरसाइकिल पर सवार होकर चार हथियारबंद अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में दिए गए इस दुसाहसिक घटना के बाद जामताड़ा के व्यवसाईयों में डर साफ दिख रहा है। लोगों ने जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी किया। गोलीबारी में घायल हुए स्वर्ण व्यवसाय की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद जिले के तमाम बड़े पुलिस वाला अफसर ने घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं मंत्री इरफान अंसारी ने भी घटनास्थल पर जाकर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।
"अगर 12 घंटे के अंदर अपराधी पकड़े नहीं जाते हैं तो..."
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन को 12 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है। अगर 12 घंटे के अंदर अपराधी पकड़े नहीं जाते हैं तो जामताड़ा का अनिश्चितकालीन चक्का जाम होगा। वहीं जामताड़ा के नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष और वरीय भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा कि राज्य में विधि व्यवस्था पूरी तरह से नाकाम है। जामताड़ा में यह पहला मौका है जब अपराधियों ने ऐसे दुशासिक घटना को अंजाम देकर दुकानदार को गोली मारकर आभूषण दुकान में भारी लूटपाट की है। वीरेंद्र मंडल ने कहा कि अगर सरकार 24 घंटे के अंदर इस घटना का उद्वेदन नहीं करती है और दोषियों को सलाखों के पीछे नहीं भेजती है तो पूरा जिला चक्का जाम होगा और जिसकी गूंज सड़क से लेकर सदन तक गूंजेगी। वहीं पुलिस अधिक्षक राजकुमार मेहता ने बताया कि पुलिस द्वारा एसआईटी का गठन कर अपराधियों की पहचान की जा रही है शीघ्र ही अपराधी गिरफ्तार किए जाएंगे।