Edited By Swati Sharma, Updated: 16 Aug, 2023 01:58 PM

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बिल्कुल फिट नजर आ रहे हैं। अब वह बिना किसी सहयोग के चल फिर रहे हैं और लोगों से मुलाकात भी कर रहे हैं। यही वजह है कि लालू यादव अब राजकीय समारोह में भी शिरकत कर रहे हैं और साथ ही साथ पटना की गलियों पर भी नजर आ रहे हैं।...
पटना(अभिषेक कुमार सिंह): राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव बिल्कुल फिट नजर आ रहे हैं। अब वह बिना किसी सहयोग के चल फिर रहे हैं और लोगों से मुलाकात भी कर रहे हैं। यही वजह है कि लालू यादव अब राजकीय समारोह में भी शिरकत कर रहे हैं और साथ ही साथ पटना की गलियों पर भी नजर आ रहे हैं। इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपने पुराने सहयोगी और मित्र शिवानंद तिवारी के साथ रथ पर सवार होकर पटना के मरीन ड्राइव पहुंचे। वहां का नजारा देखा और फिर मौला लाल यादव कुल्फी का स्वाद लिया।

राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कुल्फी का स्वाद लेते हुए अपने बेटे और बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी के विभागों की समीक्षा की और उन्होंने यह जानकारी हासिल की कि उनके बेटे तेजस्वी यादव की तरफ से जो कुछ दिन पूर्व गंगा पथ में दूसरे पेज का उद्घाटन किया गया था, उसकी वस्तु स्थिति क्या है? इस दौरान शिवानंद तिवारी हाफ बांह वाले कुर्ते और पायजामा में दिखे और लालू प्रसाद क्रीम कलर की टी शर्ट और पैंट में दिखें। वहीं, लालू को देखने के लिए समर्थकों की काफी लंबी भीड़ लगी रही।

बता दें कि इस दौरान लालू ने रथनुमा कार में बैठकर अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया और उसके बाद लाल मरीन ड्राइव पर लगभग 20 से 25 मिनट तक सफर करते रहे। लाल यादव ने मरीन ड्राइव के हर एक चीजों को काफी करीब से देखा। सूत्रों की मानें तो लालू प्रसाद यादव मरीन लाइन का जायजा लेने पहुंचे थे।