Edited By Ramanjot, Updated: 21 Sep, 2023 06:02 PM
#LaundaDance # Lalu Yadav #TejPratapYadav #FolkDance #Bhojpuri
एक तरफ जहां पूरे देश की निगाहें नए संसद में पेश हुए महिला आरक्षण बिल पर टिकी हुई हैं तो वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू...
पटना: एक तरफ जहां पूरे देश की निगाहें नए संसद में पेश हुए महिला आरक्षण बिल पर टिकी हुई हैं तो वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव एक अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव लगातार पटना में हैं और पटना में रहते ही हुए वो फिर से एक बार अपने पुराने अंदाज में नजर आ रहे हैं। कभी वैन से पटना की सड़कों की सैर करते हैं तो कभी मंदिरों के दर्शन करने लालू निकल जाते हैं। पटना के मरीन ड्राइव पर कुल्फ़ी का आनंद लेते हुए भी लालू अपने मित्र मंडली के साथ दिख जाते हैं। दरअसल, मंगलवार की रात राबड़ी आवास में लालू बिहार का फेमस लोकनृत्य लौंडा नाच का आनंद लेते देखे गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।