Edited By Swati Sharma, Updated: 09 May, 2025 02:17 PM

Purnia Crime News: बिहार के पूर्णिया जिले से झकझोर कर रख देने वाला मामला सामने आया है, यहां पर प्रेमिका के घरवालों ने शादीशुदा प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर...
Purnia Crime News: बिहार के पूर्णिया जिले से झकझोर कर रख देने वाला मामला सामने आया है, यहां पर प्रेमिका के घरवालों ने शादीशुदा प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई हैै।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के झौवारी गांव का है। मृतक की पहचान कसबा थाना क्षेत्र के रतनसौती चौक मजगामा वार्ड नंबर 11 निवासी मोहम्मद तौफीक (32 ) के रूप में हुई है। वह दूसरे राज्य में नौकरी करता था। बताया जा रहा है कि मोहम्मद तौफीक की शादी 5 साल पहले नसीमा खातून से हुई थी। दोनों के 2 बच्चे भी हैं। लेकिन इसी बीच मोहम्मद तौफीक को झौवारी गांव की एक लड़की से प्यार हो गया। जब इसकी भनक लड़की के घर वालों को लगी तो उन्होंने इसका विरोध किया। लड़की के घर वालों ने साजिश के तहत युवक को घर बुलाया और फिर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। मृतक युवक के परिवार वालों का आरोप है कि लड़की के परिजनों ने उसकी हत्या की है। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।