Edited By Swati Sharma, Updated: 02 Dec, 2023 02:15 PM

राजधानी पटना के गांधी मैदान के पास बियाडा के कार्यालय में शुक्रवार की देर रात अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 6 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर करीब 6 घंटे में काबू पाया। वहीं, अगलगी की इस घटना में सर्वर रूम में काफी नुकसान हुआ है।
पटनाः राजधानी पटना के गांधी मैदान के पास बियाडा के कार्यालय में शुक्रवार की देर रात अचानक आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की 6 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर करीब 6 घंटे में काबू पाया। वहीं, अगलगी की इस घटना में सर्वर रूम में काफी नुकसान हुआ है।
फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू
जानकारी के मुताबिक, बियाडा के कार्यालय में देर रात अचानक आग लग गई। इसके बाद अलार्म बजा तो वहां तैनात कर्मियों ने पावर कट कर दिया और इसकी सूचना अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर बियाडा दफ्तर पहुंचे। मुआयना किया और मुआयने के बाद अधिकारियों ने फिर से पावर सप्लाई करा दिया। इसके कुछ ही देर के बाद थर्ड फ्लोर से धुआं उठने लगा और पूरे दफ्तर में धुआं-धुआं हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची दमकल विभाग की आधा दर्जन गाड़ियां आग बुझाने में लग गई। अभी हालात नियंत्रण में हैं। हालांकि इस आग लगने की घटना में सर्वर रूम में काफी नुकसान हुआ है।

घटनास्थल पर मौजूद अग्निशमन विभाग के अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि सुबह 4-5 बजे के करीब अगलगी की सूचना मिली थी। इसके बाद दमकल विभाग की टीम 2 गाड़ियों के साथ उद्योग भवन पहुंची। उस समय दफ्तर से धुआं निकल रहा था। बहरहाल सब कुछ कंट्रोल में हैं। आग पर काबू पाने के लिए कुल 6 गाड़ियां मंगवाई गई थीं।