पटना-गया-डोभी कॉरिडोर पर जल्द फर्राटा भरेगी गाड़ियां, मई माह में जनता को होगा समर्पित; मात्र डेढ़ घंटे में होगी पूरी यात्रा

Edited By Harman, Updated: 01 May, 2025 01:32 PM

patna gaya dobhi corridor will be dedicated in may to the public

मंत्री नवीन नितिन ने कहा कि पटना-गया- डोभी का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। मई महीने में इस योजना का उद्धघाटन किया जायेगा। बता दें कि अब पटना से गया की यात्रा मात्र डेढ़ घंटे में पूरी होगी। इस परियोजना की निर्माण लागत 1910.083 करोड़ रुपये है,...

Bihar Patna Gaya Dobhi Four Lane Project: पटना-गया- डोभी मार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है जिसे मई माह में जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। मंत्री नवीन नितिन ने कहा कि पटना-गया- डोभी का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को जहानाबाद बाईपास में हाई टेंशन लाइन के टॉवर को जल्द शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है। मई महीने में इस योजना का उद्धघाटन किया जायेगा। इसके साथ ही औटा-सिमरिय के शेष बचे कार्य को पूर्ण कर बिहारवासियों को समर्पित करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, बिहटा में दोनों सड़क उपरी पुल (आरओबी) के निर्माण का कार्य अगले दो माह तक पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया है। 

"आमस- दरभंगा एक्सप्रेसवे सात जिलों को जोड़ेगा"

मंत्री ने कहा कि आमस- दरभंगा योजना में भी तेजी लाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए है। यह एक्सप्रेसवे सात जिलों को जोड़ेगा। यह एक्सप्रेसवे उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ेगा। इससे यात्रा करने वालों का कम से कम चार घंटे का समय बचेगा। उन्होंने कहा कि राज्य भर में यातायात सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है।               

"सरकार जनता को सुगम और सुचारु यातायात देने लिए प्रतिबद्ध"

नवीन ने बैठक में पटना से बिहटा जाने वाले सड़क मार्ग में वाहनों का आवागमन सुचारु रूप से हो इसके लिए भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गए है। साथ ही अधिकारियों को अगली बैठक से पहले हर योजना का स्थल निरीक्षण कर आने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी योजना सही ढंग से तभी पूरा हो सकेगी जब योजना की वास्तविक स्थिति के बारे में पूरी जानकारी हो। हमारी सरकार जनता को सुगम और सुचारु यातायात देने लिए प्रतिबद्ध है।               

पटना से गया की यात्रा मात्र डेढ़ घंटे में पूरी

गौरतलब है कि पटना-गया-डोभी फोरलेन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। अब पटना से गया की यात्रा मात्र डेढ़ घंटे में पूरी होगी। इस परियोजना की निर्माण लागत 1910.083 करोड़ रुपये है, जिसमें पांच आरओबी 20 अंडरपास, चार फ्लाइओवर और आठ बाइपास शामिल हैं। पटना-गया-डोभी राजमार्ग का निर्माण तीन अलग-अलग पैकेजों में पूरा किया जा गया है। बता दें कि मंत्री नवीन नितिन ने बुधवार को विभागीय कॉन्फ्रेंस हॉल में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की टीम के साथ समीक्षा की। इस दौरान पथ निर्माण विभाग के सचिव बी. कार्तिकेय धनजी जी समेत एन.एच.ए.आई. के मुख्य महाप्रबंधक सह क्षेत्रीय पदाधिकारी निलेश एल यवतकर समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। वहीं, बैठक के दौरान नवीन ने पटना-गया-डोभी कॉरिडोर, औटा-सिमरिया समेत कई अहम योजनाओं की समीक्षा की।  

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!