Edited By Swati Sharma, Updated: 19 Dec, 2024 03:47 PM
#BiharNews #PatnaNews #ShambhaviChoudhary
LJP रामविलास की सांसद शांभवी चौधरी ( Shambhavi Choudhary ) ने कांग्रेस ( Congress ) को घेरा....कहा कि, विपक्ष के पास देशहित के मुद्दे नहीं है। उनकी एक आदत बन चुकी है कि, किसी भी तरह से सदन की कार्यवाही...
Bihar Political News: LJP रामविलास की सांसद शांभवी चौधरी ( Shambhavi Choudhary ) ने कांग्रेस ( Congress ) को घेरा....कहा कि, विपक्ष के पास देशहित के मुद्दे नहीं है। उनकी एक आदत बन चुकी है कि, किसी भी तरह से सदन की कार्यवाही को स्थगित करना है....किसी भी एक लाइन को तोड़-मरोड़कर पेश करने की उनकी आदत हो गई है।