Sudhakar Singh के बयान पर सियासतः मांझी ने RJD से की कार्रवाई की मांग, कहा- उनकी आत्मा BJP के साथ

Edited By Ramanjot, Updated: 03 Jan, 2023 12:40 PM

manjhi demanded action against sudhakar singh

Sudhakar Singh News: हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर लिखा, "माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी पर अभद्र टिप्पणी करके सुधाकर सिंह ने साबित कर दिया है कि भले ही वह राजद में हों पर उनकी आत्मा आज भी अपने पुराने दल...

पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता व राज्य के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर सोमवार को विवाद खड़ा कर दिया। उनकी टिप्पणी पर सियासी बयानबाजी शुरू हो गई है। जहां जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने उनके बयान पर कड़ी आपत्ति जताई, वहीं जीतन राम मांझी ने सुधाकर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

मांझी ने राजद से की कार्रवाई की मांग 
हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर लिखा, "माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी पर अभद्र टिप्पणी करके सुधाकर सिंह ने साबित कर दिया है कि भले ही वह राजद में हों पर उनकी आत्मा आज भी अपने पुराने दल भाजपा के साथ ही है। ऐसे में राजद की जवाबदेही बनती है कि अविलंब सुधाकर सिंह पर कारवाई करें, यही गठबंधन धर्म का पालन होगा।"

सुधाकर सिंह का बयान घोर निंदनीयः शिवानंद तिवारी
इधर, राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी ने सुधाकर की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि ‘‘मुख्यमंत्री के विरुद्ध राष्ट्रीय जनता दल के विधायक सुधाकर जी का बयान घोर निंदनीय है। ऐसा बयान महागठबंधन की एकता के लिए अत्यंत घातक है। गठबंधन में राजद सबसे बड़ी पार्टी है अतः गठबंधन को चलाने की सबसे अहम जवाबदेही उसके कंधों पर है।'' उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि सुधाकर जी ने जान-बूझकर गठबंधन को तोड़ने के मकसद से इस तरह का बयान दिया है।'' 

यह भी पढ़ें- लालू और नीतीश के बीच शह-मात का खेल शुरू, RJD अध्यक्ष के इशारे पर बोल रहे सुधाकर सिंहः सुशील मोदी 

सुधाकर ने ‘‘शिखंडी'' से की थी नीतीश की तुलना 
गौरतलब है कि राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर ने रविवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत में नीतीश कुमार की तुलना ‘‘शिखंडी'' (महाभारत में एक किन्नर चरित्र) से करते हुए कहा, ‘‘एक बार उनके (नीतीश) पद से हटने पर उन्हें याद नहीं रखेंगे। नीतीश ने राज्य के लिए कुछ भी बड़ा नहीं किया है... पूर्व मुख्यमंत्री. दिवंगत श्री कृष्ण सिन्हा और कर्पूरी ठाकुर जैसे लोग हैं, जिन्हें बिहार के लोग राज्य बनाने में उनके योगदान के लिए हमेशा याद रखेंगे। हमारे नेता और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद जी का भी यही हाल है, जिन्होंने प्रदेश के लिए बहुत कुछ किया है। लेकिन नीतीश कुमार का नाम इतिहास में नहीं होगा। वह बिल्कुल याद नहीं रहेगा। वह ‘‘शिखंडी'' की तरह हैं? जिसकी अपनी कोई हैसियत नहीं है।'' 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!