Edited By Nitika, Updated: 06 Apr, 2022 03:55 PM

बिहार के भोजपुर जिले से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस के सामने 2 गुटों के बीच लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से मारपीट हो रही है।
पटनाः बिहार के भोजपुर जिले से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस के सामने 2 गुटों के बीच लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से मारपीट हो रही है। वहीं इस घटना के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने हिंदुवादी संगठनों को ललकारा है। साथ ही आईपीएस विनय तिवारी से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।
जीतनराम मांझी ने ट्वीट कर बिहार के हिंदुवादी संगठनों पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि दलित बेटियों को उठा लो,केस करें तो केस उठाने के लिए जानलेवा हमला करो। भोजपुर के पिरौंटा में घटित इस घटना पर किसी तथाकथित हिन्दुवादी संगठनों/नेताओं की जबान खुलेगी या फिर गूंगे हो जाओगे? वहीं पूर्व सीएम ने कहा कि आईपीएस विनय तिवारी जी इस घटना में शामिल लोगों एवं मुकदर्शक पुलिसकर्मियों पर अविलंब कार्रवाई करें।
बता दें कि 2 गुटों के बीच झड़प मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। दरअसल, लड़की भगाने के मामले में 2 पक्षों का विवाद हुआ था। पुलिस के सामने ही एक पक्ष विशेष पर हमला किया। लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर से पिटाई की गई। हालांकि, इस मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई है।