Edited By Ramanjot, Updated: 05 May, 2025 01:02 PM

बिहार के पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि केंद्र को यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए कि इस भीषण हमले के अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाया जाए। उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र को...
मोतिहारी: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए 26 लोगों को ‘शहीद' का दर्जा देने की मांग करते हुए एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने रविवार को कहा कि भारत को आतंकवाद का समर्थन करने के लिए पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए।
बिहार के पूर्वी चंपारण जिला मुख्यालय मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि केंद्र को यह सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने चाहिए कि इस भीषण हमले के अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाया जाए। उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र को पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा मारे गए सभी 26 लोगों को शहीद का दर्जा देना चाहिए। मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि वे उन परिवारों की भावनाओं का सम्मान करें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘भारत को आतंकवाद फैलाने के लिए विफल राष्ट्र पाकिस्तान को सबक सिखाना चाहिए। मुझे उम्मीद है कि हमारे प्रधानमंत्री कुछ ऐसा करेंगे जिससे पाकिस्तान भारत में आकर निर्दोष लोगों की हत्या करने से पहले सौ बार सोचेगा।''
ओवैसी ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में मारे गए 26 लोगों में शामिल भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी नरवाल ने उन भारतीयों को संदेश दिया है जो ‘‘हिंदू-मुस्लिम जहर'' फैलाते हैं। ओवैसी ने कहा, ‘‘उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पति को खो दिया है, लेकिन वह मुसलमानों और कश्मीरियों के खिलाफ नफरत नहीं चाहती हैं। वह शांति और केवल शांति चाहती हैं। बेशक, वह न्याय भी चाहती हैं। हमें उम्मीद है कि भारत सरकार हमारी बेटी के शब्दों को याद रखेगी जिसने अपने पति को खो दिया है।'' उन्होंने कहा, ‘‘याद रखें कि इस समय हमें नफरत नहीं बल्कि शांति और प्यार को बढ़ावा देना है, ताकि हम देश को मजबूत रख सकें।''