Bhagalpur Assembly Seat: भागलपुर में चिराग पासवान की चली जो नहीं जीत पाएंगे अजीत शर्मा ।। Bihar Election 2025

Edited By Ramanjot, Updated: 04 May, 2025 11:55 AM

Bhagalpur Assembly Seat: ​​​​​​​बता दें कि विजय कुमार मित्रा लगातार चार बार यहां से विधायक चुने गए थे। इसके बाद 1980 में कांग्रेस इंदिरा और 1985 में कांग्रेस के टिकट पर शिवचंद्र झा यहां से विधायक बने थे। 1990 में यहां से बीजेपी कैंडिडेट विजय कुमार...

Bhagalpur Assembly Seat: भागलपुर विधानसभा सीट, भागलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यह सीट 1951 से ही अस्तित्व में आया था। साल 1951 में इस सीट पर पहली बार चुनाव हुए और कांग्रेस कैंडिडेट सत्येंद्र नारायण अग्रवाल विधायक चुने गए थे। 1952 में सत्येंद्र नारायण अग्रवाल कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के टिकट पर चुनाव जीते थे। 1962 में यह सीट (Bhagalpur Assembly Seat) एक बार फिर से कांग्रेस के खाते में गई और सत्येंद्र नारायण अग्रवाल एक बार फिर से विधायक चुने गए थे। 1967 से 1977 तक इस सीट पर भारतीय जनसंघ और 1980 में भारतीय लोकदल का कब्जा रहा। 
PunjabKesari
बता दें कि विजय कुमार मित्रा लगातार चार बार यहां से विधायक चुने गए थे। इसके बाद 1980 में कांग्रेस इंदिरा और 1985 में कांग्रेस के टिकट पर शिवचंद्र झा यहां से विधायक बने थे। 1990 में यहां से बीजेपी कैंडिडेट विजय कुमार मित्रा ने चुनाव जीता था। वहीं 1995 से 2014 तक अश्विनी कुमार चौबे भागलपुर से विधायक चुने गए। थे2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में इस सीट (Bhagalpur Assembly Seat) पर कांग्रेसी कैंडिडेट अजीत शर्मा का कब्जा रहा। 

Bhagalpur Assembly Seat Result 2020 ।। एक नजर 2020 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर 

वहीं 2020 के विधानसभा चुनाव में भागलपुर सीट (Bhagalpur Assembly Seat) पर कांग्रेसी कैंडिडेट अजीत शर्मा ने जीत हासिल की थी। अजीत शर्मा को 65 हजार पांच सौ दो वोट मिला था तो बीजेपी कैंडिडेट रोहित पांडेय 64 हजार तीन सौ 89 वोट ही मिला था। इस तरह से अजीत शर्मा ने रोहित पांडेय को महज आठ सौ 13 वोट के कम मार्जिन से हरा दिया था जबकि एलजेपी कैंडिडेट राजेश वर्मा 20 हजार पांच सौ 23 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे। 
PunjabKesari

Bhagalpur Assembly Seat Result 2015 ।। एक नजर 2015 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर 

वहीं 2015 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी कैंडिडेट अजीत शर्मा ने जीत हासिल की थी। अजीत शर्मा ने बीजेपी उम्मीदवार अर्जित शाश्वत चौबे को 10 हजार छह सौ 58 वोटों से हराया था। अजीत शर्मा को कुल 70 हजार पांच सौ 14 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे अर्जित शाश्वत चौबे को कुल 59 हजार आठ सौ 56 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय बिजय प्रसाद साह को कुल 15 हजार दो सौ 12 वोट मिले थे। 

PunjabKesari

Bhagalpur Assembly Seat Result 2010 ।। विधानसभा चुनाव 2010 के नतीजे 

वहीं 2010 में हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों पर नज़र डालें तो इस सीट (Bhagalpur Assembly Seat) पर बीजेपी उम्मीदवार अश्विनी कुमार चौबे ने कांग्रेसी कैंडिडेट अजीत शर्मा को 11 हजार 60 वोटों से हराया था। अश्विनी कुमार चौबे को कुल 49 हजार एक सौ 64 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे अजीत शर्मा को कुल 38 हजार एक सौ चार  वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे लोजपा कैंडिडेट डॉक्टर एन.के. यादव को कुल 19 हजार चार सौ 79 वोट मिले थे। 
PunjabKesari

Bhagalpur Assembly Seat Result 2005 ।। विधानसभा चुनाव 2005 के नतीजे 

वहीं 2005 में हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों पर नजर डालें तो इस सीट पर बीजेपी कैंडिडेट अश्विनी कुमार चौबे ने कांग्रेस के प्रवीण सिंह को 21 हजार सात सौ 77 वोटों से हराया था। अश्विनी कुमार चौबे को कुल 53 हजार छह सौ 98 वोट मिले थे जबकि दूसरे नंबर पर रहे प्रवीण सिंह को कुल 31 हजार नौ सौ 21 वोट ही मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे लोजपा कैंडिडेट रजनीश कुमार को कुल 2 हजार छह सौ 45 वोट मिले थे। 
PunjabKesari

भागलपुर सीट (Bhagalpur Assembly Seat) पर पिछली बार एलजेपी उम्मीदवार ने 20 हजार पांच सौ 23 वोट काटकर अजीत शर्मा की जीत में बड़ी भूमिका अदा की थी लेकिन इस बार राजनीतिक समीकरण बदले हुए हैं। अगर चिराग पासवान अपना वोट बीजेपी कैंडिडेट को ट्रांसफर करने में सफल रहे तो शायद इस बार अजीत शर्मा जीत नहीं पाएंगे। 

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Kolkata Knight Riders

    Rajasthan Royals

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!