Edited By Ramanjot, Updated: 12 Jun, 2023 02:06 PM

भाजपा नेता ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार में अपराधियों का बोलबाला है जिससे व्यवसायी ही नहीं आम जनता भी पीड़ित है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं रह गया है। उनका एक ही सपना है प्रधानमंत्री बनने का...
बिहारशरीफ: बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने नौ वर्षों के कार्यकाल के दौरान देश के विकास को तेजी से बढ़ाने का काम किया है। प्रसाद ने बिहारशरीफ के टाउन हॉल में केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम के अवसर पर व्यवसायिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने हर क्षेत्र में मुकाम हासिल किया है।
भाजपा नेता ने कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार में अपराधियों का बोलबाला है जिससे व्यवसायी ही नहीं आम जनता भी पीड़ित है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार के विकास से कोई मतलब नहीं रह गया है। उनका एक ही सपना है प्रधानमंत्री बनने का जो कभी पूरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा से अलग होने के बाद नीतीश कुमार विशेष राज्य का दर्जा की बात को छेड़ते हैं जबकि राज्य के विकास से जुड़ी बैठक में नीतीश कुमार जाना उचित नहीं समझते हैं।
इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने कहा कि विपक्षी दलों की एकता उसी समय समाप्त हो गई जब बिहार में सात दलों की महागठबंधन की सरकार के एक घटक दल को बैठक में नहीं बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बिहार के विकास के मॉडल की बात करते हैं। वहीं, गंगा नदी में सुल्तानगंज अगुवानी पुल के गिर जाने के बाद बिहार का मॉडल देश में हंसी का पात्र बन गया है। बिहार में अराजकता का माहौल कायम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा गरीबों के कल्याण की सोचते हैं। इस अवसर पर बिहार के पूर्व मंत्री प्रेम कुमार, भाजपा विधायक डॉक्टर सुनील कुमार सहित भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।