Edited By Harman, Updated: 18 Apr, 2025 09:34 AM

बिहार के रोहतास जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदतन पीर पहाड़ के निकट एक युवक की आपसी रंजिश में गोली मारकर की गई हत्या के सदमे से गुरूवार को उसकी मां की भी मौत हो गई।
सासाराम: बिहार के रोहतास जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदतन पीर पहाड़ के निकट एक युवक की आपसी रंजिश में गोली मारकर की गई हत्या के सदमे से गुरूवार को उसकी मां की भी मौत हो गई।
सदमे में मां को आया हार्ट अटैक
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आलमगंज में घोसीयान मुहल्ले का रहने वाला मजनू गद्दी मजदूरी करता था। बताया जा रहा है आपसी रंजिश में किसी ने बुधवार देर रात उसकी गोली मार का हत्या कर दी थी। बेटे की हत्या की खबर सुनने के बाद सदमे से उसकी मां आयशा खातून को दिल का दौरा पड़ गया। तबियत बिगड़ने पर उन्हें स्थानीय निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया। इलाज दौरान उनकी भी मौत हो गई।
बेटे की गोली मारकर हत्या
सूत्रों ने बताया कि पहले इस घटना को एक दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की गई लेकिन बाद में छानबीन में स्पष्ट हुआ कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई है। वारदात के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉटर्म के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि युवक की हत्या के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर रही है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घटनास्थल और मृतक के मुहल्ले में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।