Edited By Harman, Updated: 14 Apr, 2025 03:07 PM

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इस सड़क दुर्घटना में मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।
Muzaffarpur Road Accident: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। इस सड़क दुर्घटना में मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई।
तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार 3 लोगों को मारी जोरदार टक्कर
मिली जानकारी के अनुसार, घटना रविवार देर रात जिले के हथौड़ी थाना क्षेत्र के बरहेता के पास की है। मृतकों की पहचान 39 वर्षीय ललिता देवी और उनके 19 वर्षीय बेटे अमन कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तीनों लोग बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कार में सवार चार लोग नशे में धुत थे। जिसके कारण ये हादसा हुआ है। टक्कर इतनी भयानक थी कि मां-बेटे की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। वहीं गाड़ी को घटनास्थल पर ही छोड़कर कार में सवार सभी लोग फरार हो गए।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस कार को जब्त कर घटना की गहनता से जांच कर रही है।