"लालू मरेगा चास में..." पूर्व सासंद सूरज मंडल ने दिया विवादित बयान, समर्थकों ने काटा बवाल

Edited By Khushi, Updated: 28 Aug, 2023 02:32 PM

mp suraj mandal gave a controversial statement said

गोड्डा के पूर्व सांसद और बीजेपी नेता सूरज मंडल ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर विवादित बयान दिया है। दरअसल, दुमका जिला के सिद्धू कानू मुर्मू इंदौर स्टेडियम में आयोजित पिछड़ा महासम्मेलन सह विचार गोष्ठी कार्यक्रम में एमपी सूरज मंडल ने कहा,...

Dumka: गोड्डा के पूर्व सांसद और बीजेपी नेता सूरज मंडल ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को लेकर विवादित बयान दिया है। दरअसल, दुमका जिला के सिद्धू कानू मुर्मू इंदौर स्टेडियम में आयोजित पिछड़ा महासम्मेलन सह विचार गोष्ठी कार्यक्रम में एमपी सूरज मंडल ने कहा, लालू यादव नहीं चाहते थे कि अलग झारखंड राज्य का गठन हो।

एमपी सूरज मंडल ने कहा, उन्होंने कहा था कि झारखंड उनकी लाश पर बनेगा, लेकिन मैंने उनसे कहा, “इंदिरा मरी निवास में, राजीव मरा मद्रास में, संजय मरा आकाश में, लालू मरेगा चास में, झारखंड होगा उसकी लाश पे।” एमपी सूरज मंडल ने कहा, लाश का मतलब पॉलिटिकल लाश। भले ही आज लालू यादव जिंदा हैं, लेकिन उनका पॉलिटिकल लाश तो निकल गया।

सूरज मंडल द्वारा इस बयान पर कार्यक्रम में मौजूद गोड्डा के पूर्व विधायक, लालू की पार्टी के नेता संजय यादव और उनके समर्थकों ने हंगामा काटा। माहौल ऐसा बिगड़ा की तोड़-फोड़ शुरू हो गई। देखते ही देखते जिंदाबाद- मुर्दाबाद के नारे लगने लगे। कार्यक्रम थम गया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। सम्मेलन में न सिर्फ हंगामा किया बल्कि कुर्सियां व पोडियम तक तोड़ दिए। इतना ही नहीं ‘सूरज मंडल मुरादाबाद’ के नारे लगाते हुए समर्थकों ने उनके ऊपर कुर्सियां भी फेंक दी। गनीमत रही कि मंच पर मौजूद लोगों ने उनको बचा लिया।

पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव ने कहा कि पिछड़ों के मसीहा लालू प्रसाद यादव हैं। उनकी वजह से पिछड़ों को जुबां मिली है। हक-अधिकार मिला है। उन्होंने कहा कि पिछड़ा समुदाय एकजुट हैं और वह इस समुदाय के लिए हरसंभव मदद करने को तैयार हैं। उन्होंने कहा मंच से हमारे नेता लालू प्रसाद यादव के खिलाफ बिगड़े बोल बोलने का कोई औचित्य नहीं था। हम सब की भावना इससे आहत हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक सूरज मंडल ने अपने बयान पर माफी मांग ली और सभा स्थल से चले गए, जिसके बाद लालू समर्थकों का गुस्सा शांत हुआ।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!