Edited By Swati Sharma, Updated: 07 Nov, 2024 03:46 PM
#Biharnews #Educationdepartment #questionpaper #begusaraiteacher
बेगूसराय में शिक्षा विभाग की लापरवाही की वजह से मैट्रिक और इंटर के सेंटअप क्वेश्चन पेपर भूसे के ढेर में सुई की तरह स्कूल शिक्षक खोज रहे है। दरअसल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति...
बेगूसराय: बेगूसराय में शिक्षा विभाग की लापरवाही की वजह से मैट्रिक और इंटर के सेंटअप क्वेश्चन पेपर भूसे के ढेर में सुई की तरह स्कूल शिक्षक खोज रहे है। दरअसल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 11 नवम्बर से इंटर और 19 नवम्बर से मैट्रिक का सेंटअप टेस्ट एग्जाम शुरू किया जा रहा है। इसके लिए क्वेश्चन पेपर जिला मुख्यालय आ गया।