अब पढ़ाई भी मुफ्त, रहना भी मुफ्त: अल्पसंख्यक छात्रों के लिए नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, 30 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन

Edited By Ramanjot, Updated: 22 Dec, 2025 05:01 PM

nitish kumar s big announcement for minority students

Nitish Kumar: उल्लेखनीय है कि वर्ष 2005 से पूर्व प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था चुनौतियों से जूझ रही थी, जबकि वर्तमान में राज्य सरकार ने हर वर्ग और श्रेणी के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए शिक्षा सहित सभी संबंधित विभागों के माध्यम से...

Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने प्रदेश के अल्पसंख्यक छात्रों के कल्याण और उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक और बड़ी पहल की है। इसके तहत किशनगंज और दरभंगा में बिहार राज्य अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों के निर्माण का निर्णय लिया गया है। 

नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार प्रदेश के समग्र विकास को गति देने के उद्देश्य से इन विद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया इसी दिसंबर महीने से शुरू करने की तैयारी कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नवनिर्मित अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर निर्धारित की गई है। 

मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन, पारसी छात्रों को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा 

इसके तहत मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध, जैन और पारसी समुदाय के छात्रों को इन अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालयों में निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जाएगी। शिक्षा के साथ-साथ चयनित विद्यार्थियों के बेहतर स्वास्थ्य, सुरक्षित वातावरण और समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए विशेष आवासीय सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही हैं। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा इच्छुक छात्रों के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन आवेदन की सुविधा दी गई है। सत्र 2025-26 के लिए कला एवं विज्ञान संकाय में नामांकन प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिसमें कक्षा-9 और कक्षा-11 में प्रवेश लेने वाले छात्र ही आवेदन कर सकेंगे। 

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2005 से पूर्व प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था चुनौतियों से जूझ रही थी, जबकि वर्तमान में राज्य सरकार ने हर वर्ग और श्रेणी के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए शिक्षा सहित सभी संबंधित विभागों के माध्यम से सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित की है। 

75 प्रतिशत ग्रामीण विद्यार्थियों के लिए आरक्षित 

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अल्पसंख्यक आरक्षित विद्यालय में 75 प्रतिशत ग्रामीण छात्रों के लिए आरक्षित की जा रही है। जिसमें 50 प्रतिशत सीटें बालिकाओं के लिए आरक्षित होगी। बिहार सरकार के अधीन शिक्षण संस्थानों में लागू आरक्षण प्रावधान भी लागू किये जायेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि कक्षा-9 के नामांकन के लिए आयु 16 वर्ष व कक्षा-11 के लिए 18 वर्ष तय की गयी है। इसके अलावा जो छात्र-छात्राओं नवमी व ग्याहरवीं कक्षा के साइंस व कला संकाय में पढ़ाई कर रहे है। उनके आवेदन को तरजीह दी जायेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!