नीतीश ने यूपी के CM योगी को लिखा पत्र, जेपी की जन्मभूमि में लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने का किया अनुरोध

Edited By Ramanjot, Updated: 07 Oct, 2022 04:10 PM

nitish wrote a letter to up cm yogi

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि नीतीश कुमार ने पत्र में लिखा है कि लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि सिताब दियारा ग्राम, जो बिहार एवं उत्तर प्रदेश की सीमा के पास गंगा एवं घाघरा नदी के संगम पर बिहार के सारण जिला में अवस्थित है, में वर्षा...

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि सिताब दियारा के उत्तर प्रदेश क्षेत्र के लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने का अनुरोध किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि नीतीश कुमार ने पत्र में लिखा है कि लोक नायक जयप्रकाश नारायण की जन्मभूमि सिताब दियारा ग्राम, जो बिहार एवं उत्तर प्रदेश की सीमा के पास गंगा एवं घाघरा नदी के संगम पर बिहार के सारण जिला में अवस्थित है, में वर्षा ऋतु के दिनों में गांव की भूमि के कटाव का खतरा बना रहता था तथा विगत वर्षों में कई बार वहां कटाव की स्थिति भी उत्पन्न हुई थी। 

उत्तर प्रदेश क्षेत्र में लंबित है कार्यः CM नीतीश 
नीतीश कुमार ने पत्र में यह भी लिखा है कि ग्राम सिताब दियारा की बाढ़ से सुरक्षा के लिए घाघरा नदी की ओर से एक रिंग बांध (लगभग 7.5 कि.मी. की लंबाई में) बनाए जाने की आवश्यकता महसूस की गई है। वर्ष 2017-18 में बिहार भू-भाग में लगभग 04 कि.मी. एवं उत्तर प्रदेश के भू-भाग में लगभग 3.5 कि.मी. की लंबाई में रिंग बांध तथा अन्य कटाव निरोधक कार्य प्रारंभ किया गया। वर्ष 2017-18 में बिहार सरकार द्वारा रिंग बांध एवं अन्य बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यो को पूर्ण कर लिया गया है लेकिन उत्तर प्रदेश क्षेत्र में कार्य लंबित है। 

BST मुख्य बांध का भी किया उल्लेख
मुख्यमंत्री ने पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि हाजीपुर-गाजीपुर राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 31 से सिताब दियारा तक जाने वाली बीएसटी मुख्य बांध की लंबाई लगभग 6.50 कि.मी. है जिसमें लगभग 2-3 कि.मी. लंबाई में पथ के सुद्दढ़ीकरण कार्य उत्तर प्रदेश राज्य के क्षेत्र में अपूर्ण है जिसके कारण इस क्षेत्र में आवागमन में भी समस्या उत्पन्न होती है। नीतीश ने पत्र में आगे लिखा है कि सिताब दियारा रिंग बांध (बिहार प्रभाग) के अपस्ट्रीम(लंबाई लगभग 1175 मी.) एवं डाउनस्ट्रीम (लंबाई लगभग 2300 मी.) को बीएसटी मुख्य बांध (बलिया उत्तर प्रदेश) से जोड़ने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कार्रवाई प्रारंभ की गई थी लेकिन वर्तमान में कार्य अपूर्ण है जिसे शीघ्र पूर्ण किया जाना जरूरी है। इसके अपूर्ण रहने से वहां कटाव एवं बाढ़ का खतरा बना रहता है।        

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस आलोक में अनुरोध किया है कि लोकनायक की जन्मभूमि सिताब दियारा क्षेत्र के लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराए जाने के लिए सभी संबंधितों को निदेशित करने की कृपा करें ताकि वहां बाढ़ एवं कटाव के खतरे से गांव को बचाया जा सके। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!