Edited By Ramanjot, Updated: 02 May, 2023 10:38 AM

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिनके भागीरथ प्रयास से जन जन तक विकास की गंगा पहुंच रही है, जिनको गरीबों ने मसीहा माना है, उनके बारे में खरगे का अपशब्द का इस्तेमाल करना घोर आपत्तिजनक है।' राय ने कहा, ‘‘ऐसा करके...
पटनाः केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे और पार्टी नेता प्रियांक खरगे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर तीखी आलोचना की।
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिनके भागीरथ प्रयास से जन जन तक विकास की गंगा पहुंच रही है, जिनको गरीबों ने मसीहा माना है, उनके बारे में खरगे का अपशब्द का इस्तेमाल करना घोर आपत्तिजनक है।'' राय ने कहा, ‘‘ऐसा करके प्रियांक ने अपना संस्कार दिखाया है। हजार बार भी माफी मांगने पर कांग्रेस के नेताओं को जनता माफ नहीं करेगी।'' उन्होंने ट्वीट कर आरोप लगाया गया कि "कांग्रेस के विशेष परिवार" के इशारे पर प्रधानमंत्री को गाली दी जा रही है।
गौरतलब है कि प्रियंक ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘नालायक' कहा, जिसके बाद भाजपा के नेताओं ने उनकी आलोचना की है । हालांकि, कांग्रेस ने दावा किया कि ऐसी टिप्पणी उन्होंने (प्रियंक ने) कभी नहीं की।