Edited By Ramanjot, Updated: 18 May, 2025 08:49 PM

बिहार की राजधानी पटना के एक प्रमुख सरकारी अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NMCH) से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां इलाज के लिए भर्ती एक मरीज के पैरों की उंगलियों को रात में चूहों ने कुतर डाला।
पटना: बिहार की राजधानी पटना के एक प्रमुख सरकारी अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NMCH) से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां इलाज के लिए भर्ती एक मरीज के पैरों की उंगलियों को रात में चूहों ने कुतर डाला। इस घटना के सामने आने के बाद से अस्पताल प्रशासन और स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, अवधेश कुमार नामक मरीज, जो कि डायबिटीज और न्यूरोपैथी जैसी समस्याओं से जूझ रहे थे, हड्डी विभाग के बेड नंबर 55 पर भर्ती थे। ऑपरेशन के बाद उन्हें वहीं रखा गया था। शुक्रवार की रात जब वह बेहोशी की हालत में थे, उसी दौरान उनके दूसरे पैर की चार उंगलियां चूहों द्वारा कुतर ली गईं। सुबह परिजनों ने जब यह नज़ारा देखा तो अस्पताल में हंगामा मच गया।
परिजनों का आरोप – स्टाफ की भारी कमी, गंदगी और चूहों का आतंक
अवधेश कुमार के परिवारवालों का कहना है कि अस्पताल में न तो सही सफाई होती है और न ही मरीजों की देखभाल के लिए पर्याप्त स्टाफ है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में चूहों का आतंक बना हुआ है, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा।
अस्पताल प्रबंधन का बचाव – चूहे नहीं, किसी और कारण से घायल!
घटना के बाद एनएमसीएच प्रशासन ने सफाई दी है। अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. सरोज कुमार ने बयान जारी कर कहा कि मरीज की उंगलियों पर जो जख्म दिख रहे हैं, वे चूहों के काटने से नहीं, बल्कि किसी अन्य कारण से हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और CCTV फुटेज की समीक्षा की जा रही है।