Operation Sindoor: "पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला ऐतिहासिक", ऑपरेशन सिंदूर पर बोली JDU

Edited By Swati Sharma, Updated: 08 May, 2025 10:49 AM

know what jdu said on operation sindoor

Operation Sindoor: बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने पाकिस्तानी के नौ ठिकानों पर किए गए हमले को ऐतिहासिक बताया है। भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया में दो दिनों तक चलने वाले जदयू के प्रवक्ताओं और मीडिया सेल के पदाधिकारी का प्रशिक्षण...

Operation Sindoor: बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने पाकिस्तानी के नौ ठिकानों पर किए गए हमले को ऐतिहासिक बताया है। भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया में दो दिनों तक चलने वाले जदयू के प्रवक्ताओं और मीडिया सेल के पदाधिकारी का प्रशिक्षण शिविर के क्रम में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पाकिस्तानी आतंकियों पर जो हमला किया गया, वह ऐतिहासिक है। इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को धन्यवाद है, जिन्होंने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया।               

बिहार में जातिगत जनगणना कराकर ऐतिहासिक कार्य किया- Umesh Kushwaha

उमेश कुशवाहा (Umesh Kushwaha) ने दो दिनों तक चलने वाले सेमिनार को लेकर कहा कि मिशन 2025 को लेकर प्रवक्ताओं और मीडिया सेल के पदाधिकारी को कई तरह के दिशा निर्देश दिए गए है। साथ ही उन्हें 2025 बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) को लेकर प्रशिक्षित किया गया है, ताकि वे जनता बीच जाकर किस तरह की बातों को रखें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के द्वारा जो जातिगत जनगणना (Caste Census) करने का निर्णय लिया गया है, उसके लिए भी उन्हें बधाई देते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बिहार में जातिगत जनगणना कराकर ऐतिहासिक कार्य किया है, उनके इस कार्य को अब केंद्र सरकार के द्वारा भी फॉलो किया जा रहा है और जातिगत जनगणना करने का निर्णय लिया गया है।               

जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार (Neeraj Kumar) ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने यह बयान जारी कर दिया है कि जो हमला किया गया है वह सिर्फ आतंकियों को ठिकाने लगाने के लिए किया गया है। निर्दोष जनता और पाक सैनिकों के ऊपर कोई हमला नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना में मारे गए बेकसूर लोगों का ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत न्याय दिलाने का कार्य किया गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!